रविशंकर प्रसाद ने किया एलान - IIT पटना बनेगा 5G का रिसर्च सेंटर - Digital Hindustan

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 31 March 2016

रविशंकर प्रसाद ने किया एलान - IIT पटना बनेगा 5G का रिसर्च सेंटर

पटना। आईआईटी पटना में 5जी पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार मंगलवार को शुरू हुआ। डेनमार्क के आलबोर्ग विश्वविद्यालय के प्रो. रामजी प्रसाद ने कहा कि जून में आईआईटी पटना में 5जी का रिसर्च सेंटर बनेगा। सेमिनार का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आईआईटी पटना में सुपर कंप्यूटिंग रिसर्च सेंटर खोलने की घोषणा की।केंद्रीय संचार एवं सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (आइआइटी) भी 5जी तकनीक में मूलभूत शोध का हिस्सा बनेगा। यहां 5जी के साथ ही सुपर-कंप्यूटिंग में शोध के लिए सेंटर की स्थापना होगी। इसके लिए जो भी मदद की जरूरत होगी दी जाएगी।आईआईटी पटना में 5जी पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शुरू हुआ। 31 मार्च तक चलने वाला यह सेमिनार एशिया में पहली बार आयोजित हो रहा है। इसका आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर्स (आइईईई) ने किया था।5जी डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में होगा बड़ा विस्फोट : रविशंकररविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में सुपर कंप्यूटिंग रिसर्च के लिए कुल 42 सेंटर खुलने जा रहे हैं। इसमें से एक सेंटर आईआईटी पटना में खुलेगा। उन्होंने कहा कि 5जी पर शोध के लिए केंद्र सरकार आईआईटी मुंबई, आईआईटी मद्रास और आईआईएससी, बेंगलुरु को 36 करोड़ रुपए प्रारंभिक स्तर पर प्रदान किया है। इसकाएक हिस्सा हम आईआईटी पटना को भी देंगे। 5जी डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में एक बड़ाविस्फोट साबित होगा।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि इसके लिए जिस प्रकार के संसाधन की जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा। आने वाले दिनों में 5जी समिट इंडिया के लिए मील का पत्थर साबित होगा। एक माह के अंदर आईआईटी, पटना परिसर मेंडिजिटल डाकघर खुलेगा।3जी के मुकाबले 1000 गुना स्पीडप्रो. रामजी प्रसाद ने कहा कि 5जी सूचना के क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगा। इसमें 3जी के मुकाबले 1000 गुना स्पीड मिलेगी। स्पीड के साथ ही 5जी से आपकी पूरी जीवनशैली बदल जाएगी। सिर्फ इंसान ही नहीं, इसके जरिए मशीनें भी आपस में बात करेंगी। इंसान से भी मशीनें बात करेंगी। उन्होंने कहा कि 5जी की तकनीक विकसित करने के लिए आधारभूत संरचना और मेधा हमारे पास उपलब्ध हैं। 5जी पर्सनल एरिया नेटवर्क (पैन) और ऑप्टिकल फाइबर के सहयोग से विकसित होना है। 5जी नेटवर्क के इस बड़े खोज से भारत विश्व का लीडर बन जाएगा।फ्रीज बताएगा दूध खत्म हो गयाआइआइटी के निदेशक प्रो. पुष्पक भट्टाचार्य ने कहा कि इस तकनीक से आम लोग काफी लाभान्वित होंगे। इंटरनेट स्पीड में काफी तेजी आएगी। उदाहरण देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को घर से बाहर आने के बाद ध्यान आता है कि वह पंखा ऑन करना भूल आया है तो इसे मोबाइल की सहायता से स्विच ऑफ करना संभव होगा। फ्रिज यह जानकारी दे सकेगा कि दूध खत्म हो गया है। केवल लोगों के बीच ही नहीं दो मशीनों के बीच भी इंटरएक्शन संभव होगा। उन्होंने आइआइटी पटना की उपलब्धियों के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी।70 फीसदी खोज भारतीयों का-70 फीसदी यूनिक खोज का जनरल भारतीयों का होता है। इसका फायदा आज तक अन्य लोग उठाते रहे हैं। 5जी का यह कार्यक्रम 2016-20 का है। इसमें इसे पूरा कर लिया जाएगा। आईआईटी के निदेशक प्रो. पुष्पक भट्टाचार्य ने बताया कि 5जी संचार नेटवर्क मौजूदा संचार नेटवर्क पर एक बदलाव है, जो एकीकृत विश्व व्यापक वेब अनुप्रयोगों के वायरलेस कनेक्टिविटी का बड़ा समर्थक नेटवर्क हो सकता है। यह संगोष्ठी मेक इन इंडिया अभियान के लिए भी काफी उपयुक्त है।

No comments:

Post a Comment

Thanks for commenting. This will help us in making our content more useful to you.

Comments system

[facebook]

Disqus Shortname

sigma2

Post Top Ad

Responsive Ads Here