भारत की हार के बाद आए सोशल मीडिया पर आए ऐसे फनी कमेंट - Digital Hindustan

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Friday, 1 April 2016

भारत की हार के बाद आए सोशल मीडिया पर आए ऐसे फनी कमेंट

a8546b4003bfe89aaf25b8e4d7f48a9bf

जयपुर। टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में वेस्ट इंडीज के हाथों शिकस्त खाने के बाद टीम इंडिया का दूसरी बार विश्व विजेता बनने का ख्वाब टूट गया। न्यूजीलैंड के साथ पहला मैच हारने के बाद जिस तरह से टीम इंडिया ने कमबैक करते हुए पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को धूल चटाई उससे तो यही लग रहा था कि वह वेस्टइंडीज को आसानी से हरा देगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसका कारण है कि क्रिकेट बाई चांस गेम होता है और इसमें कब कौन सी टीम किसको पानी पिला दे कह नहीं सकते।

भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस के कुछ तरह से कमेंट आए:- -किसी ने लिखा - ये वेस्ट इंडीज वाले चीटिंग करते हैं..., पहले बताया नहीं कि टीम में सात आठ गेल हैं। - इंडिया वाले मार्च का अकाउंट अप्रैल तक लेकर नहीं जाते, मार्च में ही फिनिश करते हैं। इसलिए 31 मार्च को ही हमने वर्ल्ड कप क्लोज कर दिया। -बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लिखा- नो बॉल की कीमत पता चली। -एक ने लिखा- बी पॉजिटिव...अगर फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारते तो तीन गुना लगान भरना पड़ता -उफ! मैच का रिजल्ट 12 बजे बाद आता तो अप्रेल फूल समझ कर सो जाते -मेहनत कितनी भर कर लो किस्मत साथ न दे तो जिंदगी बांग्लादेश बन जाती है। -भारतीय खिलाडिय़ों ने अगर रामायण पढ़ी होती तो वे दो बार लक्ष्मण रेखा नहीं लांघते। -भारतीय टीम ने आईसीसी से अनुरोध किया कि म्मैच दोबारा दिन में कराया जाए रात को वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दिखाई नहीं देते। - हमें तो नो बॉल ने लूटा, उनमें कहां दम था, हमारे पैर पड़े वहां, जहां छूना कम था -इंडिया ने की थी गेल की तैयारी लेकिन एक्जाम में आया आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न सिमंस

No comments:

Post a Comment

Thanks for commenting. This will help us in making our content more useful to you.

Comments system

[facebook]

Disqus Shortname

sigma2

Post Top Ad