बेंगलुरु। एक पपी यानी कुत्ते के बच्चे की कीमत जानकार आप चौंक जाएंगे। दरअसल यह पपी बीएमडब्लू और ऑडी कार से भी महंगा है। यह पपी कोरियन डोसा मस्टिफ नस्ल का है। इस पपी की कीमत 1 करोड रूपए है। इस पपी को बेंगलुरू निवासी सतीश भारत लेेकर आए हैं। सतीश ने कोरियन डोसा मस्टिफ नस्ल के दो पपी विदेश से मंगाए हैं। भारत में सतीश ही ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास कोरियन डोसा मस्टिफ नस्ल के पपी हैं।
सतीश ने इन पपी को चीन से मंगाया है। सतीश इंडियन डॉग ब्रीडर एसोसिएशन के पे्रसिडेंट भी हैं।खास नस्ल के ये दोनों पपी 2 महीने के हैं। इस खास नस्ल के कुत्तों की उम्र 7 से 12 साल तक होती है। इन कुत्तों की विशेषता है कि ये सामान्यत:शांत स्वभाव के होते हैं और बहुत वफादार भी होते हैं।
इनको कच्चा मीट काफी पसंद होता है। इस खास नस्ल के कुत्तों की एक और विशेषता यह है कि ये किसी भी माहौल में खुद को आसानी से ढाल लेते हैं।
No comments:
Post a Comment
Thanks for commenting. This will help us in making our content more useful to you.